विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों को गौमांस ले जाने की शंका में किया गिरफ्तार

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर पुलिस ने रविवार सुबह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर कालिका माता मंदिर के सामने झाबुआ से रहे दो पहिया वाहन mp 45 mg 1658 होंडा मोटरसाइकिल से मेघनगर निवासी आरोपी यामीन पिता अब्दुल रहीम मंसूरी एवं उसके एक अन्य साथी को सफेद थैले में लगभग 50 किलो से भी अधिक गोमांस की शंका के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने अब्दुल सहित एक अन्य आरोपी पर 2004 गोवंश वध प्रतिषेध धारा 4 5 9 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियो से पूछताछ की गई तो उक्त मांस रखने या परिवहन किए जाने का कोई भी लाइसेंस आरोपियों के पास नही था।आरोपियों द्वरा झाबुआ की ओर से मेघनगर किसके यहां से मांस ला रहे उस व्यापारी की जानकारी भी सही नहीं बताई। मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे के द्वारा उक्त मांस का परीक्षण हेतु थांदला वेटरनरी डॉक्टर के पास भेजा गया। जहां उसके सैंपल लेकर बाकी मांस को पंचनामा बनाकर गहरा गड्ढा खोद के डिस्पोज कर दिया गया। मेघनगर गौ मांस तस्करी का खेल कई सालों से चल रहा है। हिंदू रक्षकों एवं मेघनगर पुलिस टीम की चौकसी द्वारा यह बड़ा मामला एक बार सामने आया है।. इस मामले में कई गो तस्करी की परते भी उजागर हो सकती है। फिलहाल दोनों आरोपियों से मेघनगर पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.