विभागीय बैठक में विधायक-एसडीएम ने किया सरपंच, सचिव-तडवियों को जागरूक

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 मेघनगर विकासखंड के 61 ग्रामों के सरपंच सचिव तड़वी सहायक रोजगार के साथ समस्त विभागों की एक सामूहिक बैठक मेघनगर के कम्युनिटी हाल में संपन्न हुई।उक्त बैठक का मार्गदर्शन थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया एस डी एम पराग जैन मेघनगर जनपद सीईओ रावत खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र , महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारयो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को एसडीएम पराग जैन ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के समस्त हितग्राहियों का विशेष ध्यान रखा जाए। उनकी जो भी शिकायतें हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाए साथ ही उन्हें जागरूकता के साथ विशेष सहयोग कर जानकारी दी जाए। श्री जैन जन मित्र वन मित्र के बारे में भी जोर डालते हुए ग्रामीणों के अधिकार क्षेत्र व उनके लिए क्या योजनाएं लागू है उस पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होली भगोरिया एवं शादी विवाह का माहौल रहेगा। इसमें बाल विवाह रोकने के लिए सभी विभागों के साथ साथ आमजन को सजगता से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर टीमें गठित की गई है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 को एक नवम्बर 2007 से लागू किया गया था। इसमें बाल विवाह करना या करवाना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है। समस्त ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि हमें जागरुक होकर बाल विवाह रोकथाम की ओर सहयोग करना है।सभी अपने परिवार के लोगों को भी बाल विवाह करने से रोकना है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों रहवासी परिवारों के लिए प लड़के अथवा लड़की के जन्म पर परिवार को 50 किलोग्राम गेहूं तथा चावल दिए जायेंगे। परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु पर सरकार द्वारा 100 किलोग्राम गेहूं अथवा चावल तथा पकाने के लिए बर्तन प्रदान किये जायेंगे। विधायक ने कहा कि बिजली पानी एवं आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए मैं आपका सेवक बन के कार्य कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारी को कहा जो भी अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं करते ऐसे व्यक्तियों की हमें जरूरत नहीं असहाय लोगों की मदद करें और ज्यादा से ज्यादा उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाएं इस आयोजन विधायक द्वारा सरपंच सचिव रोजगार सहायक की उपस्थिति में सहायता राशि मदरानी के बाबू वेस्ता , कोदरिया एवं अन्य सदस्यों को 5 हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.