विधायक भूरिया ने मनकामेश्वर महादेव मंदिर मेला व प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
‘मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा’ इन पंक्तियों के साथ शिवरात्रि के पावन सप्ताह में क्षेत्र के शिवालयों में शिव के दर्शन हेतु मंदिरो में भक्तों का तांता रहेगा। इसी तारतम्य में शिवगढ़ के मनोकामना ईश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 3 से 5 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें खेल भावना को जागृत करने के लिए कबड्डी, तीर कमान, ढोल वादन, प्रतियोगिता, भजन मंडली गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ 3 मार्च को थांदला विधानसभा के विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया, समाजसेविका रुमाली बहादुर भाभार एवं समाज सेविका प्रेमलता भट्ट ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कलसिंह डामोर, बल्लू खपेड, राजेश डामोर, सोहन चोपड़ा, मानसिंह सोलंकी, राजेश बारिया, अमित भाबर, विजय सिंह बारिया, सुकिया भूरिया एवं नगर के नगर ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।

दूधेश्वर महादेव मंदिर में होगा बाबा का 111 क्विंटल दूध से अभिषेक-
मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पर्यटक स्थल दुधेश्वर महादेव मंदिर की 25वी वर्षगांठ के महोत्सव प्रतिवर्षानुसार मेला एवं भोलेबाबा का 111 क्विंटल दूध से अभिषेक होगा। चुन्नू भैया मित्र मंडल एवं कावडिय़ा, उपाध्याय दूधेश्वर पान पैलेस, महेंद्र जैन, पंकज बडोला, हाड़ा परिवारों के कई शिवभक्त लंबे समय से मंदिर की पूजा अर्चना करते आए है, जिसको लेकर शिवरात्रि कि सुबह से पूज-अर्चना-अभिषेक का दौर जारी रहेगा एवं भक्तों को प्रसादी के रूप में बाबा की महाप्रसादी शरबत के रूप में व 9 क्विंटल से भी अधिक की साबूदाना फरियाली खिचड़ी वितरित की जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.