विद्युत पोल के खंबे में करंट से एक श्वान की मौत, एमपीइबी कर्मचारियों की लापरवाही दे रही बड़ी घटना को न्योता

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
शासकीय बालक हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने पुलिस थाना प्रांगण के समीप विद्युत पोल में रात्रि में हुई तेज बारिश की वजह से खंभे में करंट उतरने लगा। जिससे एक शवान एवं एक अन्य जानवर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पास ही के एक होटल व्यवसाई द्वारा विद्युत कर्मचारियों को दी गई । घंटो बीत जाने के बाद भी एम पी ई बी के कर्मचरी व अधिकारियों ने पोल में करंट की शिकायत को लेकर कोई सुधार नहीं किया। सामने ही शासकीय विद्यालय होने से बालकों का आवागमन खंबे के आसपास रहता है जिससे कभी भी जनहानि होने का खतरा बना हुआ है। पूर्व में मेंटेनेंस को लेकर एमपीईबी विभाग ने आम नागरिकों को घंटों सुविधा से वंचित रख कर लाइट कटौती कर रही है, लेकिन खंभे में करंट उतरने की घटना को लेकर पूत के पांव पालने में नजर आ कर मेघनगर विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही सामने नजर आ रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.