वार्ड नंबर 12 में समग्र आधार ई-केवाईसी कैंप का आयोजन, लोगों को बताए गए फायदे और नुकसान

0

लोहित झामर, मेघनगर

समग्र आधार ई केवाईसी कैंप  का  सफल आयोजन  नगर परिषद वार्ड पार्षद  समता अनूप भंडारी जी की उपस्थिति  में वार्ड नंबर 12 में आयोजित  हुआ । जहां पर पर पार्षद महोदया,द्वारा समग्र आधार ई केवाईसी नहीं कराए जाने पर क्या नुकसान हो सकते है, उसके बारे में सभी वार्डवासियों को समझाया गया और बताया गया कि जैसे ,कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , लाड़ली लक्ष्मी योजना,संबल योजना तथा पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा एवं आय , जाति स्थाई निवासी प्रमाण पत्र  के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे, छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन भी नहीं हो पाएगा।  

उसके पश्चात बाकी वार्डो में भी कैंप का आयोजन यथावत  रहेगा। वार्डो में समग्र पोर्टल से नागरिकों के समग्र आई डी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण करने के उद्देश्य को पूरा करने हेतु वार्ड प्रभारियों द्वारा डोर टू डोर सर्व कर ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा।एवं   साथ ही शासन द्वारा  अधिक से अधिक संख्या में लोगों की  समग्र ई केवाईसी करवा कर सत प्रतिशत योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाए जाना है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा जी द्वारा डेली  नोडल अधिकारी सोहन रावत स्वच्छता निरीक्षक से जानकारी ली जा रही हैं ,तथा  कोई भी नगरवासी बिना समग्र आधार ई केवाईसी के शिविर से ना जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि हर वर्ग ,समुदाय को इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए,ताकि समय समय पर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच सके ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शासन की योजनाओं का आम आदमी तक लाभ पहुंचाने हेतु भरपूर प्रयास किया जा रहा है,समग्र  आधार ई केवाईसी कैंप की सफलता हेतु  नगर परिषद द्वारा  शिविर अनुसार डोर टू डोर कचरा वाहन में  भी मुनादी कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उक्त कैंप के दौरान ,वार्ड पार्षद समता अनूप जी भंडारी, विधायक प्रतिनिधि अनूप जी भंडारी तथा वार्डवासी एवं नगर परिषद कर्मचारी  राजू निनामा, सुनील निनामा, अक्षय देवाणा, आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता सपना सोलंकी  उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.