वनवासी अंचल में बह रही धर्म की गंगा, हजारों भक्त हुए कलश यात्रा में शामिल

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकास खंड के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पिपलोदा बड़ा में आज धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में आज विशाल कलश यात्रा ग्राम पिपलोदा बड़ा से 2 किमी दूर से शुरू हुई और यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या वनांचल की बालिकाओं-महिलाओं ने इस कलश यात्रा में हिस्सा लिया, तथा डीजे पर सुमधुर भक्ति गीतों की धुन पर यह कलश यात्रा निकली। विश्व कल्याण महायज्ञ एव वैदिक भक्ति सत्संग धर्म रक्षा समिति द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है जो ग्राम पिपलोदा बड़ा के सावन माता मन्दिर प्रागण में 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन वनवासी अंचल में सुख, शांति तथा उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। आज से महायज्ञ एव भक्ति सत्संग का आयोजन किया जा रहा है तीन दिवसीय इस आयोजन में भक्ति की गंगा बहेगी इस 108 कुण्डीय यज्ञ में क्षेत्र के ग्रामीण इस महायज्ञ में शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हए े गुलाबसिंह निनामा तथा कैलाश सेहलोत ने बताया की उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख शांति हो हम सब आपसी भाई चारे से रहे तथा हम इश्वर की आराधना कर कुसंगतियों का त्याग करे। इस आयोजन में ग्राम पिपलोदा बड़ा के सरपच पति नाथू सिंह निनामा, भूरसिंह भूरिया, डा जमुसिंह सेहलोत, रायसिंह सहलोत,राकेश भूरिया, दिनेश सेहलोत, बदिया बारिया आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए। प्रतिदिन महाप्रसादी भी वितरित की जा रही है । इस आयोजन में मुख्य रूप से परम पूज्य आचार्य दयासागर महाराज यज्ञा आचार्य, परम पूज्य आचार्य विश्वामित्र आदि विशेष रूप से इस कलश यात्रा में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.