लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस की पैनी निगाह, वाहनों की सघनता से जांच जारी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघमगर लोकसभा चुनाव को लेकर झाबुआ जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस ने अस्थाई चेक पोस्ट बनाए हैं। इन चेक पोस्टों पर समीपवर्ती जिलों से झाबुआ जिले में प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी बारदात की नियत से जिले की सीमा में न घुस सके। झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनित जैन, एडीओपी एमएस गवली व मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे के निर्देश पर मेघनगर व रंभापुर चौकी पुलिस ने गुजरात के दाहोद एवं राजस्थान के कुशलगढ़ को जोडऩे वाले देमारा रोड, मेघनगर बॉयज स्कूल के आगे, बेडावली दो नीम के समीप, मांडली बॉर्डर दाहोद जाने वाले गुजरात सीमा क्षेत्र से लगे रोड अंबे माता मंदिर, रपट के समीप कई जगह चेक पोस्ट पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में बॉर्डर चेक पोस्ट बनाए हैं। इन चेक पोस्टों पर नवागत सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह, मनीष पटेल, राजेन्द्र मुवेल, जामसिंह रावत समेत पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। दिन के साथ रात में विशेष सख्त चेकिंग इन चेक पोस्ट पर की जाएगी। दो पहिया- चार पहिया समेत अन्य बड़े वाहनों की चेकिंग इन चेक पोस्ट पर हो रही है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.