रोटरी क्लब अपना की कार्यकारिणी गठित, अध्यक्ष महेश प्रजापति, सचिव रूपेंद्र राठौड़ मनोनीत

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा सहारा कालोनी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत रोटरी क्लब अपना के संरक्षक भरत मिस्त्री ने चतुर्विद मंत्र का वाचन कर कि पश्चात वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष सचिव के चयन का प्रस्ताव रखा, जहां सर्वसम्मति से वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष महेश प्रजापति, व सचिव रुपेन्द्र राठौड़ के नाम की घोषणा की। महेश प्रजापत ने सभी रोटेरियन से विचार विमर्श कर अपनी नई कार्यकारणी गठित करते हुए संरक्षक भरत मिस्त्री, मांगीलाल नायक, विनोद बाफना, घोषणा की उपाध्यक्ष अरफान शैरानी, कोषाध्यक्ष डॉ. असिम विश्वास व डायरेक्टर डॉ. किशोर नायक, हिमांशु जोशी, राजेश भंडारी, डॉ.हितेंद्र खतेडिया, मीडिया प्रभारी, निलेश भानपुरिया, सुमित मूथा के नाम की घोषणा की रोटरी क्लब के वर्तमान पदाधिकारी व रोटेरियन ने वर्ष 2018-19 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। महेश प्रजापत का कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जून 2019 तक रहेगा। वही वर्तमान अध्यक्ष मांगीलाल नायक ने अपने कार्यकाल में एक ग्रामीण सेवा प्रकल्प क्लब का गठन किया, जिसके अंतर्गत बीस युवाओं की टीम बनाई। युवाओ की सहमति से अध्यक्ष ब्रजेश हाड़ा सचिव नकुल कठोटा को बनाया। इसी कड़ी मे आगामी गर्मी को देखते हुए बस स्टैंड पर पानी की प्याऊ लगाने का निर्णय लिया व रेलवे स्टेशन पर पानी के पाऊच बाटने की योजना बनाई तथा विनोद बाफना ने बाफना परिवार ओर से पानी पाऊच हेतु 10 हजार रुपए की राशि की घोषणा की गई व मूक प्राणी के लिए पानी की होद व राहगीर के बैठने के लिए सीमेंट कुर्सी का निर्माण कर जगह जगह रखने की योजना की स्वीकृति दी व पंकज रांका के सौंजन्य से रंभापुर गांव के बीच बाजार में राहगीर के पीने के पानी हेतु वॉटर कूलर लगाने की सहमति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोटेरियन मौजूद थे।उक्त बैठक में मांगीलाल नायक, भरत मिस्त्री, विनोद बाफना, महेश प्रजापति, कय्यूम खां, मनीष सोनी, हितेन्द्र खतेडिय़ा, राजेश भंडारी, निलेश भंडारी, डॉ. किशोर नायक, जिम्मी निर्मल, अरफान शेरानी, हिमांशु जोशी, पंकज रांका, रहीम शैरानी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.