रोटरी इंटरनेशनल के रोटरी मंडलाध्यक्ष डॉ. जामिन हुसैन 15 फरवरी को मेघनगर में

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रोटरी क्लब 3040 के मंडलाधयक्ष डॉ जामिन हुसैन 15 फरवरी मेघनगर पहुंचे। मंडल के गर्वनर की अधिकारिक यात्रा रोटरी क्लब अपना के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत मंडलाध्यक्ष क्लब की गतिविधियों का अवलोकन कर क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से भेंट कर विचार-विमर्श किया जाएगा। मंडलाध्यक्ष की इस यात्रा को लेकर महत्वूर्ण बैठक का आयोजन फ्रेंड्स ऑटो पर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष रोण्मांगीलाल नायक ने की। बैठक में रोटरी क्लब अपना मेघनगर संरक्षक भरत मिस्त्री ने बताया कि 15 फरवरी को प्रात: 10 बजे रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष डॉ. जामिन हुसैन सहपत्नी रशीदा तथा 3040 जोन 11 के सहा. मंडलाध्यक्ष बहादुरसिंह नायक मेघनगर आएंगे। मंडलाध्यक्ष के आगमन पर रोटरी क्लब अपना के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत साईं चौराहे पर कर सभी सदस्यों का मंडलाध्यक्ष परिचय प्राप्त करेंगे। वही 10. 30 बजे नगर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। बोहरा समाज के प्रमुख अली असगर बोहरा के यहां जायेंगे वहां बोहरा समाज के सभी लोगों से परिचय कर 1 घंटे का विश्राम करेंगे। रोटरी क्लब अपना के पूर्व अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि दोपहर 1 बजे रोटरी क्लब अपना द्वारा स्कूलों में जो उत्कृष्ट कार्य किया है। इस दौरान प्राथमिक शाला डुंडका , प्राथमिक शाला रेलवे कॉलोनी, प्राथमिक शाला बुनियादी मेघनगर कन्या प्राशा, प्राथमिक शाला नागनवट का अवलोकन करेंगे। रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष महेश प्रजापत ने बताया कि शाम 4 बजे स्थानीय बिशप हाउस में मांगीलाल की अध्यक्षता में किए गए कार्यों का मंच की माध्यम से विधिवत सचिव कय्यूम खान द्वारा जानकारी दी जाएगी। मीडिया प्रभारी नीलेश भानपुरिया ने बताया कि मंडल अध्यक्ष द्वारा देश की सीमा पर सेवा देने वाले जवान जो सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नगर में नि:स्वार्थ भाव से स्वास्थ सेवा देने वाले अन्य चार लोगों का भी सम्मान किया जाएगा। उक्त मीटिंग में रोटरी क्लब अपना के मनीष सोनी, पंकज रांका, डॉ किशोर नायक, संजय गुप्ता, सुमित मूथा, हिमांशु जोशी, डॉ असीम विश्वास, हाजी अरफान शैरानी, राजेश भंडारी, रुपेन्द्र राठौड़, मनु भाई खतेडिय़ा ने नगरवासियों से इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में उपस्थित होने की अपील की

Leave A Reply

Your email address will not be published.