रेलवे स्टेशन पर शीतल से यात्रियों का सूखा गला तर कर रहे शहर के युवा

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा समिति द्वारा प्यासे कंठों को तृप्त करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। रेलवे पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक तथा मेघनगर जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश बलराज के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा समिति के राकेश खेमसरा के सानिध्य में यह पुनीत कार्य शुरू हुआ और देखते ही देखते मेघनगर के कई युवा अपने व्ययसाय को छोडक़र रेलवे प्लेटफार्म पर जलसेवा कर पुण्य लाभ कमा रहे है। यात्रियों से रेलवे सुरक्षा समिति द्वारा शुरू की गई जल सेवा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सेवा का भाव हमे यहां देखने को मिला कई यात्रियों ने कहा कि हमें मेघनगर आने का इंतजार रहता है। क्योंकि हमें पता है यहा यात्रियों की सेवा के लिए शीतल जल लेकर युवा हमेशा तत्पर रहते है। वही प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेडा जाने वाले यात्री भी इस सेवा कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। समिति के सुनील डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुनीत कार्य में युवा जल सेवा के लिये अपने समय से समय निकालकर यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए दौड़े चले आते है उन्हें इस कार्य से जो सुकून मिलता है उसे शब्दों में बयां करना कठिन है। इस कार्य में सहयोग के लिए नगर के कई लोग आगे आये जिनमे पंकज वागरेचा, रश्मि गांधी केमिकल प्लांट बड़ौदा तथा नगर परिषद मेघनगर द्वारा जल व्यवस्था का जिम्मा अपने हाथो में लिया। उक्त जलसेवा सतत जारी रहेगी ताकि यात्रियों को सफर में परेशानी न हो तथा उन्हें शीतल जल मेघनगर प्लेटफार्म पर उपलब्ध होता रहे। इस कार्य के लिए रतलाम रेलवे डीआरएम सुनकर का विशेष सहयोग रहा और यह पुनीत कार्य शुरू हुआ। नगर के युवा राकेश डामोर, दीपक जैन, कैलाश शर्मा, अर्पित जैन, संजू डामोर, राहुल डामोर, कौशल सोनी, पप्पू झामर, दिलीप ठाकुर, पिंटू पंचाल, किशन व्यास, सूरज, कमलेश परिहार, ललित भाई आदि इस पुनीत कार्य में अपनी सेवा देकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.