रेलवे रैक पाइंट से ट्रक ओवरलोड खाद्यान्न से भरकर निकल रहे हैं, जिम्मेदार उदासीन

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर. सरकार की नियमो का कड़ाई से पालन करना शायद आम आदमी के लिएँ ही जरूरी हैँ।मास्क नही पहने तो जुर्माना, बिना लाइसेस केँ गाड़ी चलाये तो जुर्माना , कनटेटमेट झोन केँ नियमो का पालन नही करे तो अधिकारियो की फटकार….प्रशासन का डर आम आदमी को नियम पालन करने के प्रेरित करता हैँ। लेकिन नियमो का मखोल उड़ाने वाला एक आदमी नियमो का पालन नही करता। प्रदेश की राजधानी का ये जिम्मेदार व्यक्ति जिससे लोगो को अनुशासन और कार्य क्षेत्र की सुरक्षा की उम्मीद रहती है वो प्रतिदिन सरकार के नियमो की खुले आम धज्जियाँ उड़ाता हैँ।वो अनाज के परिवहन मे ओवरलोडिग करता है। कोरोना केँ नियमो की धज्जियाँ उड़ाता हैँ, लेकिन कोई बड़ी कार्यवाही नही होती।ओवरलोडिंग ट्रक बेखौफ होकर सरकार द्वारा लागू किये गए नियमो को ताक पर रखकर मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट से खाद्य आपूर्ति पी.डीएस. अनाज मेघनगर झाबुआ होते हुए अन्य जिलों में ओवरलोडिंग ट्रक फर्राटे भर रहे है इसकेँ बावजूद ये देखना दुखद है कि आम आदमी जिस प्रशासन को सम्मान और जिम्मेदार स्वरूप केँ साथ देखता है वो कुछ बड़ा करता नही दिखता।


ओवरब्रिज के समीप ढाबे पर खड़े ट्रक क्रमांक एम पी 04 एच ई के ड्राइवर से चर्चा के दौरान हमने पाया की सोना ट्रासपोर्ट की बिल्टी नंबर एस. 31724 उक्त ट्रक 19 टन की वजन क्षमता का था। जिसमें 50 किलोग्राम की 460 बोरी गेहूं की ओवरलोड कर भरी गई थी।एक निजी तोल काटे के वजन डिस्पैच पर्ची क्रमांक 8028 एक निजी काटे कि स्लीप के साथ मानक क्षमता से 4 टन ज्यादा भरा हुआ पाया। यह बात आँन वीडयो रिकॉर्ड ट्रक के ड्राइवर ने भी कबूल की है।ओवरलोड गुजरने वाले ट्रक के 10 किलोमीटर के मार्ग पर एक पुलिस थाना दो चौकी है, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय है फिर भी प्रशासन पूरे मामले को अनदेखा कर रहा है । अब देखना होगा की देशभक्ति जनसेवा का नारा लगाने वाले अधिकारी उक्त और लोड करने वाले ट्रांसपोर्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है हाँ बस इतना जरूर है की इस पर हमारे एक सम्मानीय अधिकारी का बयान आया है

हमारी निविदा में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि आप वाहन क्षमता अनुसार ही भरे ।यदि अगर ऐसा है तो तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ की वाहन क्रमांक mp 04 एच ई 2013 में क्षमता से अधिक भरा हुआ था।इसको लेकर परिवहन कर्त्ता को आरटीओ को अपने दस्तावेज पेश करे।  सतीश आगर, जिला प्रबंधक नागरिक खाद्यय आपूर्ति निगम झाबुआ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.