राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने नवीन कार्यालय का उद्घाटन कर बनाई पथ संचलन की रूपरेखा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर
देश के राष्ट्रीय एवं मानव सेवा भाव में जाग्रति लाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मेघनगर कि टोली की मंशानुसार मेघनगर बस स्टैंड के समीप ज्ञान मंदिर के सामने नवीन संघ के कार्यालय का उदघटन मंगलवार को संघ के जिला प्रचारक धमेन्द्र मौर्य द्वारा किया गया। उदघाटन के अवसर पर मेघनगर खंड की 11 ग्रामीण क्षेत्र की टोली भी इस आयोजन में उपस्थित रही। उद्घाटन भारत माता के चरणों में पुष्प माला अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भारत माता की जयकारो के साथ सर्वप्रथम हो जाओ तैयार का गित भी दोहराया गया। उक्त आयोजन में प्रमुख रुप से धार विभाग व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाड़ा खंड एवं तहसील कारवा अर्जुन डामोर भी मुख्य रुप से उपस्थित रहे। उद्घाटन के ततपश्चात आगामी 30 जनवरी को होने वाले विशाल पथ संचलन की तैयारियों की विस्तृत मे रुप रेखा बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए खंड कारवा अर्जुन डामोर ने बताया कि पथ संचलन अनुशासन में रहकर कदम से कदम मिलाकर चलने का एक भाव पैदा करता है तो वही बलवंत ने अपने उदबोधन में कहा कि पथ संचलन हम सभी हिन्दू भाईयों कि एकता समर्पण सम्रसता एंव शक्ति को दिखाने वाला आयोजन है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धमेन्द्र मोर्य ने अपने उदबोधन में कहा कि किसी भी व्यक्ति को संघ के विशेष आयोजनों में यदि स्वयं को जोड़ लेता है तो उस व्यक्ति को अनुशासन में जिने की नई कला एवं राष्ट्रीय हित देश भक्त बनकर ही निकलता है व वो अपने परिवार के साथ साथ समाज एंव पूरे राष्ट्रीय का निर्माण करता है। उक्त अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से सैकड़ों स्वयंसेवकों ने शिरकत की साथ ही उन्हे संघ के गणवेश भी मंशानुसार वितरित किए व आगामी 30 जनवरी के मेघनगर पथ संचलन में संकल्पित होकर तैयारी करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.