राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आशा सहयोगी अर्ली चाइल्ड हुड डेवलपमेंट (ECD) के तहत हुआ प्रशिक्षण

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आशा व आशा सहयोगी अर्ली चाइल्ड हुड डेवलपमेंट (ECD) के अंतर्गत प्रशिक्षण रखा गया ; जिसके अंतर्गत अर्ली चाइल्ड डेवलपमेंट, गर्भावस्था की तैयारी,पोषण गर्भधारण एवं गर्भावस्था ,प्रवास,नवजात शिशु प्रथम 1 घंटा पहला दिन, शिशु की बुनियादी देखभाल, टीकाकरण, ECD हेतु MCP कार्ड का प्रयोग (शिशु मृत सुरक्षा कार्ड) पुरक आघर अन्नप्रशान साथ ही शिशु में होने वाले गंभीर लक्षणों की पहचान उपचार एवं रेफर के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर को कम करना।साथ ही समयपूर्व बच्चों में जन्मजात विकृति का पता लगाकर उन्हें उपचार हेतु उच्च स्तर पर भेजना व उनका उचित उपचार करवाना जिससे उनके बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके।कार्यक्रम में जिलाअधिकारी सुभाष कुमार बिंझोर, आर.बी.एस.के.मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सरिता पटेल, पीसीएम किरण पाटीदार सभी आशाएं व आशा सहयोगी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.