राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक ही मंच पर मौजूद रहे कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधि

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के बाद ही फेसबुक व्हाट्सएप के साथ साथ आपसी नेताओं में चुनाव को लेकर शीर्ष पर रहने के प्रतिस्पर्धा तो बंद हो गई, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि एक ही मंच पर कांग्रेस और बीजेपी मुख्य पार्टी के प्रतिद्वंदी जनप्रतिनिधि एक साथ एक मंच नजर आते हंै। ऐसा ही एक शासकीय आयोजन राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था समिति मर्यादित ग्राम रंभापुर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी विधायक वीरसिंह भूरिया तो भारतीय जनता पार्टी की मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर एक ही मंच पर उपस्थित रहे। उपभोक्ता दिवस की जानकारी देने की बारी आते ही दोनों ही जनप्रतिनिधि में भाजपा एवं कांग्रेस की योजनाओं के साथ-साथ अपनी उपलब्धियां भी खूब गिनाई दोनों जनप्रतिनिधियों के वक्तव्य में हंसी ठहाको के साथ-साथ पल-पल में माहौल नरम और गरम देखने को मिला। मेघनगर जनपद अध्यक्ष भाजपा नेत्री सुशीला प्रेम सिंह भाभार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की संभल योजनाएं जो बनी है। वह सभी गरीबों के लिए रीढ़ की हड्डी है। साथ मैंने अपने इस 3 साल के जनपद के कार्यकाल में सभी को एक समान माना हैऔर विकास के कार्य को समय-समय पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने मामा शिवराज के व्यक्तित्व व मध्यप्रदेश में खजाना खाली होने की बात को लेकर कहा कि भले ही कोई भी कुछ भी बोले लेकिन इस देश के आदर्श पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में है। भाजपा की सरकार केंद्र में है। मोदी मध्यप्रदेश की जनता के लिए कभी संकट के बादल नहीं आने देंगे और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए वह सरकार भले किसी की भी हो भाजपा सरकार मध्य प्रदेश की झोली हमेशा भरी रखेगी। तो वहीं कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया ने भाजपा पर बातों ही बातों में चंदाखोरी के कटाक्ष करते हुए अपनी बात की शुरुआत की और कहा कि यह सोसायटी व अन्य एरिया में में जमीनी स्तर से हमेशा काम करता रहा यह सब कांग्रेस के शासन काल से होते आया है और मैं हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ साथ आपके साथ खड़ा हूं आप निश्चिंत रहे। विद्यायक ने इंदिरा आवास योजना एवं कई उपलब्धियां जो कांग्रेस के शासनकाल में प्रारंभ हुई थी उन्हें भी गिनवाया। और वर्तमान में बिजली माफ किसान कर्ज माफ और क्षेत्र के व्यक्ति को किस तरह से कागजी कार्रवाई कम कर मदद करने की बात दोनों ही भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई। कार्यक्रम में उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिये नाप तौल, ऑयल कंपनी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, विद्युत कंपनी, दूरसंचार, खाद्य विभाग आदि की प्रदर्शनी लगाई गई एवं उपभोक्ताओ को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मेघनगर की एसडीम प्रीति संघवी ने कहा कि सभी उपभोक्ता अपने अधिकारों को पहचाने। जो भी सामान खरीदे उसका पक्का बिल अवश्य ले। अगर कोई सामान डिफेक्टेड या गलत निकलता है तो उपभोक्ता फोरम मे षिकायत दर्ज कर अपने अधिकार के लिये जरूर लडे। उपभोक्ता जागरूकता का यह कार्यक्रम उपभोक्ताओ को ठगी से बचाने के लिये प्रतिवर्ष इसी लिये आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एसएस गामड ने किया। इस अवसर पूर्व भाजपा के जिला मंत्री श्याम ताहेड, समाज सेवी बहादुर हाड़ा, सुयश गैस एजेंसी के विजय, सरपंच भुरका, सरपंच बाबू गणावा, पार्षद मनीष बघेल, पूर्व सरपंच रायसिंह, अरुण ओहरी, सुलेमान, सुरेद्र पडवाल हत्यादेहली पत्रा सरपंच, जामनिया सरपंच आदि कर्मचारी सहित दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एवं उपभोक्ता उपस्थित थे।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.