मेघनगर। मेघनगर तहसील कार्यालय से कुछ दूरी पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे प्रदीप बस सर्विस की कल मोड़ा गाड़ी को पिटोल जाने वाली बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। जिसके कारण कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इन यात्रियों को मेघनगर शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यात्रियों के नामों का खुलासा होना बाकी है। दोनों बसे तहसील मेघनगर कार्यालय के सामने खड़ी है। पिटोल जाने वाली बस का ड्राइवर कूद कर फरार हो गया है। चिकित्सा अधिकारी विनोद नायक ने बताया कि 10-12 लोगो को मामूली सी चोट आई है और 3 लोगो को एक्स रे करवाया जा रहा है।
