मोहनखेड़ा तीर्थ में अखिल भारतीय नाहर बंधुओं का शिखर सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ के तत्वाधान में पूरे भारत वर्ष के नाहर बंधुओं का द्वितीय शिखर सम्मेलन आगामी 5 व 6 जनवरी को मध्य प्रदेश के मोहनखेड़ा तीर्थ पर सम्पन्न होने जा रहा है। जानकारी देते हुए महासंघ के मुख्य महासचिव अनिल नाहर एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाहर व ममप्र अध्यक्ष डॉ. प्रवीण नाहर ने बताया कि नाहर बंधुओं के द्वारा आयोजित इस द्वितीय शिखर सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष के 22 राज्यों से लगभग 3000 से ज्यादा नाहर बंधुओं के साथ ही विदेश में निवासरत नाहर बन्धु के शामिल होने की संभावना है। मोहनखेड़ा महातीर्थ पर अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ के उपाध्यक्ष बाबूलाल नाहर एवं राजेश नाहर ने बताया कि शिखर सम्मेलन की शुरुआत हाथी, घोड़ा, ऊंट बैंड बाजों के साथ कुलदेवी की विशाल शोभा यात्रा से की जाएगी। सम्मेलन में चैन्नई के प्रसिद्ध गायक श्रेणिक नाहर के संग विशाल नाहर (मंदसौर) नाहर सिस्टर्स (भीलवाड़ा) द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा वही युवाओं को बिजनेस प्रशिक्षण के गुर सिखाए जाएंगे तो नाहर बन्धुओं की आर्थिक उन्नति के विषय मे भी चर्चा की जाएगी। समारोह में नाहर परिवार द्वारा विशेष उपलब्धि, दीक्षा व तपस्वियों का बहुमान भी किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि मोहनखेड़ा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अतिशय जैन तीर्थ है। यहाँ आदि तीर्थंकर ऋषभदेव जी सहित समस्त 24 तीर्थंकर की मूर्तियां विराजित है इसी के साथ श्रीमद विजय दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी महाराज साहब की तपोभूमि एवं निर्वाण स्थली भी है और उनकी चमत्कारिक प्रतिमा भी यहाँ विराजित है। प्रति वर्ष पौष सुदी सप्तमी (इस बार 13 जनवरी( को यहां विशाल मेला लगता है और पूरे भारत के लाखों भक्त दर्शन करने आते है। इस पावन स्थली पर नाहर बन्धुओं के शिखर सम्मेलन को लेकर मध्यप्रदेश के नाहर बन्धु खासे उत्साहित है।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.