मॉर्निंग फॉलोअप कर तहसीलदार-सीईओ ग्रामीणों को कर रहे शौचालय व प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए प्रेरित

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत में सुबह 5.30 बजे में लगातार मॉर्निंग फॉलोअप कर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं पेयजल की समस्या एवं उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है मोर्निंग फॉलोअप में तहसीलदार निनामा,जनपद सीईओ एस रावत, महिला बाल विकास  अधिकारी लीला परमार, कृषि विभाग एसएडीओ, पटवारी, स्वच्छ भारत मिशन के बीसी रजनी मैडा, जन अभियान बीसी क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता सतत रुप  से ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छ शौचालय का उपयोग करने शौचालय के निर्माण एवं स्वच्छता का महत्व समझा रहे हैं। वहीं गंदगी से होने वाली बीमारियां, दुष्परिणामो के बारे में विस्तृत से समझाईश दी जा रही है। साथ ग्राम के समूह बैठक  कर शासन की समस्त का कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है। सीईओ वीएस रावत ने बताया कि सतत ग्रामीण इलाकों में मॉर्निंग फॉलोअप कर ग्रामीणों को स्वच्छता, शौचालय निर्माण, प्रधनमंत्री आवास निर्माण, पेयजल की समस्या के महत्व समझाते हुए उन्हें  प्रेरित किया जा रहा है तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार व एसडीएम के मार्गदर्शन में यह फॉलोअप जारी रहेगा।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.