मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मियों भीड़ में शामिल आसामाजिक तत्वों की गोपनीय पहचान का किया अभ्यास

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 बुधवार को मेघनगर पुलिस थाना के पीछे ग्राउंड पर एसपी विनीत जैन के निर्देशन पर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस की अलग-अलग इकाइयों ने भाग लिया। मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे द्वारा भीड़ से उनके हथियार जनशक्ति व वह भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की गोपनीय पहचान कर सूचना देने का अभ्यास कराया गया। नागरिक पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के टिप्स दिए गए। घुड़सवार पुलिस ने मॉक ड्रिल में बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने का प्रदर्शन किया। फायर ब्रिगेड द्वारा मौसम के अनुरूप ग्रीष्मकालीन में गर्म पानी द्वारा व शीतऋतु में ठंडे पानी द्वारा भीड़ को तितर बितर करने का अभ्यास किया गया। उग्र भीड़ को किसी भी तरह से उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए गैस टियर गन का उपयोग का प्रदर्शन किया गया। लाठी चार्ज का अभ्यास किया गया। पुलिस की फायरिंग पार्टी का अभ्यास किया गया। इसमें एक लाइन दो लाइन, तीन लाइन से उग्र भीड़ को आदेशित करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा रिजर्व पार्टी और प्राथमिक उपचार का भी अभ्यास हुआ। वीवीआईपी की सुरक्षा फ्लीट सुरक्षा का भी प्रशिक्षण हुआ। बलवा ड्रिल मेघनगर पुलिस थाना प्रभारी आरती चराटे, सब स्पेक्टर आरएस झाला, जीएस वर्मा, नीलम सिंह सहायक उपनिरीक्षक, शिवराम पाल, महेश भामदरे, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सुखला, विजय अड़, दीपकसिंह पारगी, महिला आरक्षक रेखा चौहान, सुशीला सोलंकी, आरक्षक राकेश चौहान, कालू सिंह पवार, मोहनलाल हटिला, खेमसिंह चौहान, जामसिंह रावत, जितेंद्र बामनिया, पवन राजेन्द्र मुवेल, वेनसिंह, बवान, मनीष पटेल, हालु सिंह आदि मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.