लोहित झामर, मेघनगर
पुलिस द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 जुलाई 2025 को “मेरा थाना मेरा वन” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक व पर्यावरणीय संतुलन को सशक्त बनाना है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे ऐसे नवाचार जिले की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से प्रेरित होकर झाबुआ पुलिस ने इस पौधारोपण कार्यक्रम को “मेरा थाना मेरा वन” अभियान के रूप में मनाया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त थाना एवं चौकी परिसरों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 3100 पौधे विभिन्न थाना व चौकियों में रोपे गए, जो आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। इस अवसर पर प्रमुख अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
