लोहित झामर, मेघनगर
स्थानीय दशहरा मैदान पर रविवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100 साल की यात्रा और समाज में समरसता के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में सभी जातियों, पंथों और मान्यताओं के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सम्मेलन के प्रति उत्साह का आलम यह था कि नगर के व्यापारियों ने दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान स्वतः स्फूर्त बंद रखे।
केसरियामय हुआ नगर, पुष्प वर्षा से स्वागत
सम्मेलन का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा मंदिर से निकली भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ हुआ। भगवा ध्वज की अगुवाई में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल हुईं। यात्रा का नेतृत्व संत श्री रघुवीर दासजी महाराज और नगर के महंत श्री बद्रीदासजी महाराज ने किया। ‘जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई’ के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। रामदल अखाड़े, झाबुआ नाका, शिवाजी चौक और आजाद चौक सहित मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
