मेघनगर पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम दिया गया ज्ञापन,  पत्रकार जीतू सोनी पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

भारत देश के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता को जाना पहचाना जाता है। किंतु गत दिनों इंदौर के एक समाचार पत्र के प्रेस कार्यालय एवं अखबार के प्रधान संपादक जीतू सोनी निवासी इंदौर को बिना पूर्व सूचना दिए प्रेस कार्यालय एवं उनके निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई।जो कि नंदिनीय है।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए निंदनीय कार्यवाही की पत्रकारिता पर कठोर आघात किया गया। जिसको लेकर पत्रकार संघ मेघनगर द्वारा निंदा प्रस्ताव ज्ञापित किया गया तथा महामहिम से मांग की गई कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जा रहे इस कृत्य की निष्पक्ष जांच कर प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाए।व सोनी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को उसे समाप्त किया जाए। मेघनगर के समस्त पत्रकारों द्वारा ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान को दिया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी, निलेश भानपुरिया ,रहीम हिंदुस्तानी,फारुख शेरानी ,दशरथ सिंह कट्ठा,भूपेंद्र बरमडलिया, मनीष नाहटा, सुनील डाबी,प्रकाश प्रजापत ,जयेश झामर,जिया उल कादरी, चंद्रप्रकाश मोटवानी, दिनेश परमार ,निसार शेरानी ,जखीरा शेख सहित अन्य पत्रकार मित्र उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.