जनपद समीक्षा बैठक सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, जिला जनपद सीईओ ने परियोजना अधिकारी को लगाई फटकार

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

झाबुआ जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इजाफा तेजी से होता जा रहा है। सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई। वहीं जिला मुख्यालय से जिम्मेदार अधिकारी कोरोनावायरस को हल्के में ले कर संक्रमित एरिया से सेफ जोन में आकर बैठकों को आहुति दे रहे हैं। जबकि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या जूम मीटिंग के माध्यम से भी की जा सकती थी। लेकिन टेक्नोलॉजी को दरकिनार कर मेघनगर जनपद कार्यालय सभाकक्ष में,मनरेगा योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला परियोजना अधिकारी अध्यक्षता में 18 मई को जनपद पंचायत मुख्यालय पर क्लस्टर वॉर समीक्षा बैठक आहूत की गई हैं। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी, उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।बैठकरभापुर,क्लस्टर,मंडली क्लस्टर,मदरानी क्लस्टर,नौगांवा क्लस्टर,बावड़ी फोटेस्ट से संबंधित विभागों को सम्मिलित किया गया था। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। मीडिया द्वारा जब पूरे मामले का कवरेज किया गया और मनरेगा जिला परियोजना अधिकारी मनोज बारेकर व अन्य द्वारा वर्जन देने से मना कर दिया गया जिसके बाद मीडिया द्वारा जिला जनपद सीईओ संदीप शर्मा को समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग धज्जिया उड़ने की बात बताई। जिला जनपद सीईओ संदीप शर्मा ने दूरभाष पर परियोजना अधिकारी मनोज को फटकार लगाते हुए बैठक में व्यवस्था सुधारकरने के निर्देश देकर मीडिया से जानकारी देने बात कही।


समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क लगाकर बैठने के साथ समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं मीडिया से परियोजना अधिकारी ने बात नहीं की जिसके संबंध में मैंने उन्हें कहा है कि वह पूरी जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएं सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हुई है यह बात ठीक नहीं है मैं दूरभाष से बात करता हूं।-संदीप शर्मा जिला जनपद सीईओ झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.