लोहित झामर, मेघनगर
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा मेघनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की दो कार्यवाहियां की गई। जिसके अंतर्गत ग्राम रंभापुर में स्थित श्री राम मंदिर की भूमि जिसका सर्वे नम्बर 439, 440, 449, 807, 808, 809 रकबा लगभग 2 हेक्टेयर भूमि पर से तीन लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण की कार्रवाई के पूर्व संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं को सूचना पत्र जारी कर विधिवत सुनवाई की गई थी। इस भूमि का अनुमानित मूल्य 46 लाख रुपए है।
