लोहित झामर, मेघनगर
मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत सजेली–नान्या साथ के वन क्षेत्रों में विगत दिनों घटित गोहत्या के प्रकरण के संबंध में प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए गहन जांच की जा रही है। इस क्रम में शनिवार को प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त दल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया तथा गहन जांच की गई।
