मेघनगर एसडीएम अवनधती प्रधान ने संभाला पदभार

0

लोहित झामर, मेघनगर

कलेक्टर  नेहा मीना के आदेश पर मेघनगर की एसडीएम रितिका पाटीदार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर वर्ष 2021 बैच की डिप्टी कलेक्टर अवनधती प्रधान को मेघनगर की नई एसडीएम के रूप में पदस्थ किया गया है। 

शनिवार को नवपदस्थ एसडीएम अवनधती प्रधान ने मेघनगर में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एसडीएम रितिका पाटीदार ने नवागत एसडीएम का माला पहनाकर एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान तहसीलदार पलकेश परमार सहित तहसील कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और नवागत एसडीएम का स्वागत किया। इस अवसर पऱ एसडीएम रितिका पाटीदार द्वारा नवागत एसडीएम क़ो पदभार सौंपा और बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.