मेघनगर इंडस्ट्रीज में उर्वरक कंपनी कंपनियां पर कृषि विभाग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा की कार्रवाई, तीन फैक्ट्रियों पर हुई एफआईआर
लोहित झामर, मेघनगर
गत दिनों किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग झाबुआ द्वारा मेघनगर में उर्वरक कंपनियों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान यहां की तीन फॉर्म में विभागीय नियमों का उल्लंघन तथा अनियमित पाई गई।
इस बारे में कृषि विभाग अधिकारी चौहान द्वारा बताया गया कि मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बालाजी एग्रो ऑर्गेनिक तथा फर्टिलाइजर, मोनी मिनरल्स इन ग्राइंडर ,त्रयंबकेश्वर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में भंडारण को लेकर कार्रवाई की गई जिसमें बालाजी एग्रो में 96 बेग यूरिया और 25 बाग पोटाश का अवध भंडारण पाया गया साथी मोनी मिनरल्स इन ग्राइंडर में 560 बेग (252)क्विंटल भंडारण तथा त्रंबकेश्वर एग्रो में 116 बैग अवैध भंडारण पाए गए जिसकी विभाग द्वारा चाहे गई जानकारी मांगने पर जानकारी उपलब्ध न करने पर तीनों फैक्ट्री पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7,8,21,23,35 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का उल्लंघन करने पर एफआईआर की गई।