मेगा कैंप : 2 दिनों में 1242 मरीजों की हुई निशुल्क जांच

0

लोहित झामर, मेघनगर

झाबुआ-संथारा साधक समाज रत्न हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर झाबुआ जिले के मेघनगर महावीर भवन में मेगा स्वास्थ्य शिविर में दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को प्राथमिक उपचार जांच शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान प्रथम दिन 567  एवं द्वितीय दिन 675 व्यक्तियों की प्रारंभिक निःशुल्क जांच की गई  लिया. 

इन 2 दिनों में  कुल 1242 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य संबंधित जांच का लाभ लिया. आपको बता दे कि उक्त मेगा शिविर में 2 दिनों में 800 से अधिक मरीजों का फुल बॉडी चेकअप, सोनोग्राफी ,सीटी स्कैन  एक्स-रे, ई.सी.जी, इको,ओर भी कई महत्व जांच निशुल्क की गई. साथ ही 50 से अधिक महिलाओं  कैंसर स्केर्निग की जांच मुंबई से आई स्पेशल बस में रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ द्वारा द्वारा निःशुल्क की गई. मेगा शिविर आयोजक संजय, पंकज एवं निलेश वागरेचा परिवार ने शिविर में जांच लाभार्थियों से निवेदन किया है कि दिनांक 16 फरवरी रविवार को जांच के दौरान जो फाइल क्रमांक आपको टोकन के रूप में दिए गए हैं वे  समस्त जांच एक फाइल में तैयार करके आपको 16 फरवरी को महावीर भवन के फाइल वार्ड उपलब्ध करवा दी जाएगी.

शिविर के लाभार्थी यदि कोई पुरानी जांच हो तो वह भी साथ में अवश्य लेकर आवे जिससे मरीज की पुरानी हिस्ट्री पता आसानी से लगाई जा सके व नवीन बनी फाइल में लगी जांच के आधार पर  एपिक हॉस्पिटल के अनिल जैन के नेतृत्व में 35व से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम यथासम्भव निदान एवं निशुल्क दवाइयां वितरण करेगी ध्यान रहे 16 फरवरी उपचार निदान के दौरान दिया गया फाइल क्रमांक टोकन अवश्य लेकर उपचार के लिए पधारे. शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्था सकल जैन श्रीसंघ, समस्त पत्रकार संघ, रोटरी क्लब अपना, वैश्य महासम्मेलन ,दी जॉइंट्स एवं डायमंड ग्रुप, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, यूनिक पैथोलॉजी, पडवाल अस्पताल के साथ शासन प्रशासन का भी इस भव्य मेगा शिविर में सहयोग मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.