मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

0

लोहित झामर, मेघनगर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिला झाबुआ से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए आज सवेरे मेघनगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। कलेक्टर नेहा मीना के नेतृत्व और निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नवाचार अपना कर प्रत्येक तीर्थ यात्री को एक बैग भेंट किया गया , जिस पर जिला प्रशासन झाबुआ अंकित होने से समस्त तीर्थ यात्रियों में समरसता और आपसी पहचान में आसानी होगी। साथ ही शुभकामनाएं दी कि समस्त यात्री सकुशल रूप से यात्रा का आनंद लेकर , तीर्थ यात्रा पूर्ण करें।

मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का स्वागत जनप्रतिनिधि कलसिंह भाबर , नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार , जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, भाजपा नेता मुकेश मेहता पार्षद लखन देवाणा , संतोष परमार, सायदा भाभोर मोहन प्रजापात, तीर्थ यात्रा दर्शन के प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर हरि शंकर विश्वकर्मा और मेघनगर एसडीएम मुकेश सोनी द्वारा किया गया भाबर द्वारा फीता काटकर यात्रियों को ट्रेन में बैठाया गया एवं हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया । तीर्थ यात्रियों के स्वागत सम्मान आदिवासी नृत्य एवं ढोल मजीरा के साथ किया गया ।

 जैसा कि विदित है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या दो युग्म स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गयी है। मध्यप्रदेश शासन ने जून 2012 में इस योजना का शुभारंभ किया है| इस योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है| तीर्थ यात्रियों के विदायी अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, कई सामाजिक कार्यकर्ता , अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.