मुख्यमंत्री कन्यादान, विवाह-निकाह योजना के तहत 24 जून को नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर मुख्यमंत्री कन्यादान, विवाह, निकाह योजना तहत मेघनगर जनपद स्तर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, झाबुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता, अपर कलेक्टर एसपी एस चौहान, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, एसडीएम मेघनगर मोहनलाल मालवीय के आतिथ्य में विशेष बैठक का आयोजन मेघनगर कम्युनिटी सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी अतिथीयों ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में विधायक ने अपनी बात रखी एवं उपस्थित सरपंच-सचिव को अधिक से अधिक संख्या में 24 जून को कन्या विवाह योजना स्थल पर आने के लिए आमंत्रित किया एवं इस योजना को आर्थिक रूप से परेशान लोगों के लिए सहायतार्थ योजना बताया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने मेघनगर विकास खंड के 61 पंचायत के ग्रामीणों को कन्या विवाह उत्सव में भागीदार करने की बात कही निर्मल मेहता ने बताया कि सरकार द्वारा झाबुआ में 111 जोड़े का विवाह कराने का संकल्प लिया है, जिसकी शुरुआत सबसे पहले 51 हजार रुपये की सहयोग राशि देने के साथ झाबुआ जिले से हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ नवयुगल जोड़ा को आशीर्वाद देने 24 जून को झाबुआ भी आएंगे। उक्त योजना के लिए हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा। वहीं पुलिस कप्तान इन विनीत जेन ने भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपनी बात रखी एवं कन्या विवाह में भाग लेने वाले महिला पुरुष की उम्र 21 व महिला की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने की बात कही। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने की बात कहते हुए।मध्य्प्रदेश सरकार ने जो वादे किये थे उस पर वह पूरी तरह काम कर रही है सभी उपस्थित सरपंच सचिव पटेल तडवियो को अधिक से अधिक योजना को धरातल पर उतारने की बात कही मंच संचालन प्रदीप त्रिपाठी ने तो आभार जनपद पंचायत सीईओ एनएस रावत माना।उक्त बैठक में तहसीलदार राजेश सोरते, बीईओ शर्मा, थाना प्रभारी आरती चराटे, सीएमओ प्रमोद कुमार तोषनीवाल, मेघनगर ब्लॉक यामीन शेख, गुरु प्रशाद अरोड़ा, पार्षद अनूप भण्डारी, आनंदी पडियार, जोगी वसुनिया, मेहबूब सुलेमान,नायब तहसीलदार चौहान, दिनेश बैरागी, लाला भटेवरा, नवलसिंह नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया, 61 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, मंत्री, तडवी, पटेल कोतवार एवं मीडिया के साथी सैकड़ो ग्रमीण जन उपस्थित रहे।

आवेदन के लिए यह रहेगी प्रक्रिया
आगामी 24 जून को जिला स्तर पर झाबुआ में माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। वहीं थांदला क्षेत्र की विवाह योग्य कन्याओं को लाभवनित किये जाने हेतु पात्र जोड़े के प्रकरण तैयार कर 20 जून तक शासन के पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन दर्ज करावे। कन्या की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 से कम ना हो। इस कार्यक्रम में निशक्तजनों के विवाह हेतु भी आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन करावे।कन्या विवाह के प्रकरण में शासन योजना अनुसार कन्या के बैंक खाते में रुपये 48 हजार ऑनलाइन जारी कर लाभान्वित किया जावेगा। निशक्त के विवाह के प्रकरण में कन्या विवाह की राशि रुपये 48 हजार अतिरिक्त नि:शक्त विवाह की राशि का भी लाभ दिया जाएा। ववाह हेतु इछुक अपना आवेदन अपनी ग्राम पंचायत में सचिव ग्राम पंचायत को जमा कराए। जनपद स्तर पर भी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नगरीय क्षेत्र के आवेदक मुख्य नगर पालिका अधिकारी थांदला के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु के प्रमाण पत्र समग्र आईडी, अंकसूची, आधार कार्ड, वोटर आईडी को प्रस्तुत करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.