मानव सेवा-माधव सेवा कर रोटरी क्लब अपना-जीवन ज्योति के प्लास्टिक सर्जरी में 96 का किया जर्मन डॉक्टर्स ने सफल ऑपरेशन
भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
रोटरी क्लब अपना मेघनगर व जीवन ज्योति अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर में 96 ऑपरेशन सफलतापूर्वक जर्मनी के डॉक्टर्स व उनकी टीम द्वारा संपन्न हुए 82 वर्षीय जर्मनी के चिकित्सक डॉक्टर बरबरा की टीम ने 10 दिन तक सतत सेवा की कार्यक्रम का समापन में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद जैन, रोटरी इलेक्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र नारंग, कैथोलिक डायसिस बिशप बशील भूरिया, रोटेरियन अक्षत गुप्ता दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत नृत्य के पश्चात अतिथि नूरुद्दीन बोहरा, मगनलाल जैन, शांतिलाल पटेल, हसमुखलाल वागरेचा, राजेश जैन, दिनेश सक्सेना, भरत मिस्त्री, फादर थॉमस, अक्षत गुप्ता, महेश प्रजापत, सुमित जैन आदि का स्वागत रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सदस्य व जीवन ज्योति प्रांगण के सदस्यों ने किया।
समाजसेवी स्वर्गीय पूरणमल जैन की द्वितीय पुण्यतिथि होने पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए स्वर्गीय पूरणमल जैन के व्यक्तित्व वह पत्रकारिता के अनुभव पर विस्तार पूर्वक विमल जैन ने बताया कभी निसार पठान ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए जर्मनी के चिकित्सकों व जीवन ज्योति स्टाफ व सेवादारों व रोटरी क्लब अपना मेघनगर का सम्मान किया आदिवासी संस्कृति के अनुरूप जर्मनी की महिला चिकित्सकों को बिंदी, कंगन बैठकर प्रेमलता भट्ट ने सम्मान किया।
अपने अतिथि उद्बोधन में समाजसेवी सुरेश चंद जैन ने कहा मानव सेवा सभी धर्मों से बढ़कर है रोटरी क्लब अपना मेघनगर को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। वह 5 वर्षों तक पिताजी स्वर्गीय पूरणमल जैन की स्मृति में प्रतिवर्ष 27 नवंबर को आयोजित होने वाली कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था व सामाजिक कार्य का सहयोग दिया जाएगा । उन्होंने चिकित्सकों की सेवा भावना जीवन ज्योति स्टाफ व रोटरी क्लब तीनों की संगठन की शक्ति व संयुक्त सेवा को मानव सेवा की त्रिवेणी संगम बताया आपने कहा सेवा की प्रेरणा मुझे मेरे पिताश्री से मिली है हर दिन दुखियों व पीडि़तों के प्रति वे सदा श्रद्धा वान रहते थे रोटरी गवर्नर 20 21 डीजी नारंग ने स्थानी रोटरी क्लब अपना मेघनगर के कार्यो की सराहना करते हुए मेघनगर सहित क्षेत्र में सेवा का अनूठा उदाहरण बताया आपने कहा रोटरी क्लब की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक बताते हुए कहा कि जिले संभाग व प्रदेश ही नहीं विश्व स्तरीय सेवा की अमूल्य संस्था है। अध्यक्षता कर रहे बिशप बसील भूरिया ने चिकित्सकों को भारतीय संस्कृति व ग्रामीणों की स्थिति सहित जीवन ज्योति अस्पताल में सेवा के चल रहे कार्यों पर प्रकाश डाला आपने कहा रोटरी क्लब अपना स्वास्थ्य शिक्षा सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहता है। स्वागत भाषण रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री अध्यक्ष महेश प्रजापति ने दिया कार्यक्रम को जीवन ज्योति संचालक फादर थॉमस, अक्षत गुप्ता, मगनलाल गादिया आदि ने संबोधित किया। सफल संचालन निलेश भानपूरियां वह आभार बहादुर सिंह चौहान व क्षमा याचना सचिव सुमित मुथा ने की।
जर्मनी से पधारे चिकित्सक डॉक्टर बारबरा, डॉक्टर वनीला डॉक्टर मार्टिना डॉक्टर क्लोडिया डॉक्टर थॉमस वह जीवन ज्योति संस्था के डॉक्टर मार्कोस तंवर मनीष आदि का मोमेंटो देकर अतिथि व रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत,भरत मिस्त्री, पंकज राका, मांगीलाल नायक, मनीष सोनी, कयूम खान, निलेश भानपुरिया, महेंद्र गुप्ता, राजेश भंडारी, जिमी निर्मल, सुमित जैन आदि ने अभिनंदन किया। झाबुआ से पधारे 20/21 एजी उमंग सक्सेना, अजय रामावत, बहादुर सिंह, विनोद बाफना, पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, रवि सुराना का स्वागत रोटरी क्लब अपना मेघनगर के साथियों ने किया
मरीजों के परिजनों ने की सराहना
मानव सेवा के महाकुंभ में पधारे हुए मरीजों के परिजनों ने पंचमढ़ी से आई रुबीना खान, मोनिका महेंद्र अमझेरा, दीपक राकेश कोटरा, जीवनलाल बांसवाड़ा, संगीता बड़ी सरवा आदि ने बताया शिविर में बहुत अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया और रोटरी क्लब अपने मेघनगर से जो अपनापन प्राप्त हुआ है उसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।
आदिवासी लोक नृत्य पर थीरके जर्मनी से आए चिकित्सक
समापन कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि व जर्मनी से पधारी डॉक्टर बार बराबर टीम के लिए जीवन ज्योति अस्पताल के 20 सदस्यों की टीम द्वारा आदिवासी वेशभूषा पहनकर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें जर्मनी के चिकित्सकों ने भी नृत्य कर आदिवासी लोकगीत का आनंद लिया।
एक परिवार के चार बच्चों का किया ऑपरेशन मां ने कहा अगले शिविर में कर आऊंगी
थांदला की मनीषा बबीता शीला व विजय भाबोर चारों भाई बहनों की तीन तीन उंगलियां आपस में चिपकी हुई है जिसके कारण अत्यधिक समस्या आती थी सभी बच्चों की उंगलियों का ऑपरेशन हुआ इनकी मां का भी उंगलियों का ऑपरेशन अगले वर्ष में होगा। क्षमा से बड़ी कोई सेवा नहीं है उसी बात को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सभी साथियों ने 10 दिवसीय शिविर में अपनी पूरी तत्परता से कार्य किया वह अंत में 3040 केजी भरत मिस्त्री महेश प्रजापति व सचिव सुमित जैन ने सभी से क्षमापना की अनूठी पहल कर शिविर में पधारे हुए सभी मरीजों से किसी का भी दिल दुखा हो उसके लिए क्षमा मांगी सभी का दिल जीत लिया।
)