महिला सम्मान उत्सव समिति की मैना केवट अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दक्षा देवाणा व अन्नपूर्णा मेहता को किया मनोनीत

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
जिले के सबसे भव्य एवं अति प्राचीन शंकर मंदिर प्रांगण में उत्सव समिति के तत्वावधान में कई वर्षों से नवरात्रि महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता है। शंकर मंदिर प्रांगण में जिले की सबसे भव्य प्रतिमा मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा का विशाल दृश्य 9 दिनों के सोलह सिंगार के साथ देखते ही बनता है। उत्सव समिति नवरात्रि महोत्सव में 8 वर्ष के प्रवेश कर रही है। जिसमे आयोजन बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी उत्सव समिति के द्वारा यह आयोजन महंत बद्री दास 1008 एवं बलरामदास व नगर व आसपास के श्रद्धालुओं के सहयोग व आशीर्वाद से आयोजित किया जा रहा है जिसको देखकर व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। उत्सव समिति के अध्यक्ष नीलेश भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर को उत्सव समिति द्वारा शंकर मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गई थी। जिसमें मंदिर के महंत एवं उत्सव समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से निर्विरोध महिलाओं मां दुर्गा की तरह शक्ति स्वरूपा मानते हुए।नवरात्रि 9 दिवस की अध्यक्ष मेना चुन्नीलाल केवट को बनाया एवं उपाध्यक्ष के लिए दक्षा पति दिलीप देवाणा एवं समाज सेविका अन्नपूर्णा मेहता को नवरात्रि की बागडोर दी गई। नवरात्रि में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप गुजरात के अहमदाबाद से आएगा। साउंड की व्यवस्था इंदौर से की गई है एवं टेंट डेकोरेशन व्यवस्था मध्यप्रदेश के जावरा से की गई है। 9 दिनों तक मां की आराधना में उत्सव समिति तैयारी में जुट चुकी है। प्रथम निमंत्रण भगवान गणेश के चरणों में अर्पित करने के बाद नगर के प्रादेशिक समाजसेवी सुरेश चंद पूणरमल जैन को दिया गया। उत्सव समिति ने सभी मां भक्तों से निवेदन किया है शंकर मंदिर पर 9 दिनों तक की मां की आराधना में जुट एवं आशीर्वाद प्राप्त करे। तैयारियों का अंतिम दौर उत्सव समिति के सभी सदस्यों की मेहनत से चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.