मंगलमूर्ति के विर्सजन समारोह में कलाकारों ने दिखाई करतब

0

2-1 झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, भवानी ग्रुप और नगरवासियों के सहयोग से विघ्नहर्ता गणेश की महाआरती से प्रारंभ हुए चल समारोह के लिए नगर वासियों के साथ आसपास के ग्रामीणों ने अपनी पलके बिछा दी। टीचर्स कॉलोनी स्थित नगर की आस्था के केंद्र सिद्धिविनायक मंदिर से निकले आस्था के समागम का नगर के हर प्रमुख चौराहों पर नगर की हर राजनेतिक पार्टी ने, सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों और समाजसेवियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। दशहरा मैदान पर प्रदेश के युवा समाजसेवी हितेश पडियार, सुरेशचंद्र पूरणमल जैन के सहयोग से सभी कला दलों और भवानी ग्रुप के अखाड़े का सम्मान किया गया। मंगलमूर्ति की मंदिर प्रागंण में ढोल धमाकों के साथ की गई। आरती में श्रदालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। आरती के पश्चात सभी को महा प्रसादी के रूप में लड्डू और अन्य प्रसादी वितरित की गई। समारोह के प्रारंभ में सभी दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति मंदिर प्रागंण में देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर महिला मंडल की महिलाओं ने भी चल समारोह में काफी मेहनत की। साथ ही प्रतिदिन उनके द्वारा देर तक गणेश की महाआरती के बाद भजन और कीर्तन किया गया। चल समारोह में इन महिलाओं ने सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया ।
दशहरा मैंदान पर हजारों की भीड़ के बीच दलों ने दी प्रस्तुतियां
करीब 2 किलोमीटर लंबे रहने इस चल समारोह में उज्जैन के कड़ाबीन कलाकार, बैंड एवं गणेश ढोल पार्टी ने गणेश की भक्ति से ओतप्रोत चल समारोह को चार चांद लगा दिए। भवानी ग्रुप के अखाड़े और उनकी बहुत ही कठिन कलाओं के पूरी नगर में प्रशंसा की गई। इसके साथ ही फन टाईम कार्टून के डोरीमोन, जादुई बुड्डा, डाईनाशोर, छोटा भीम के साथ 5 घोड़ों का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा स टी वी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के मोह से कोई भी बच नहीं पाया, पूजा और साथियों ने अदभुत भाव भंगिमाओं के साथ दशहरा मैदान पर प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इस सम्मान में विशेष रूप से नगर के विकास पुरुष और पूर्व सरपंच नटवर बामनिया, भूरा भाई, युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता और मंदिर समिति के साथ भवानी ग्रुप के युवा कार्यकर्ता भी शामिल थे। नटराज स्टूडियो बडौदा के कलाकार भी प्रमुख आकर्षण रहे, इसके साथ मंडला जिले के गुदुम बाजा डांस कलाकार, बरेंदी डांस सागर का दल, भिंड मुरेना के कालकारों की आकर्षक प्रस्तुति, बुदेलखंड का ढपला रमतूला डांस, देवा गणेशा पर कलर्स टीवी पर अपनी प्रस्तुति दे चुके बडौदा गुजरात के कलाकारो ने अपनी धार्मिक प्रस्तुति देकर चल समारोह की शोभा बढ़ा दी। खाचरोद की प्रसिद्ध झांकी जिसमे श्रीगणेश और ठाकुर जी द्वारा माखन चोरी का जीवतं चित्रण, गणेश मंदिर की झांकी और शिवशक्ति गणेश मंडल की झांकी को निहारने और दर्शन करने वालो का तांता लगा रहा। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर और भवानी ग्रुप ने नगर और आस पास से आए ग्रामीणों का इस चल समारोह को नई ऊंचाइयां देने के लिए आभार व्यक्त किया है। चल समारोह का स्वागत नगर पंचायत एवं सभी पार्षदों के साथ, कांग्रेस, भाजपा मंडल, नगर भाजपा, जिला भाजपा और सभी सामाजिक संगठनों ने अलग अलग जगहों पर किया ।
फोटो-6

Leave A Reply

Your email address will not be published.