भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan

0

लोहित झामर, मेघनगर

शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार दिनांक 21 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया गया। उच्च शिक्षा विभाग के उक्त भारतीय ज्ञान परंपरा कार्यक्रम का उद्देश्य आज के युवा विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से विराट भारत के प्राचीन पारंपरिक ज्ञान रूपी समृद्ध भंडार से अवगत कराना है ताकि हमारी नई पीढ़ी आधुनिकता के पंखों के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा की जड़ों से भी गहराई के साथ जुड़ सके।

 

इसी तारतम्य में नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ को महाविद्यालयों में विशिष्ट स्थान दिया गया है,

 एवं इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु शासकीय महाविद्यालय मेघनगर द्वारा आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रमों में पहले दिन दिन भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता, दूसरे दिन पोस्टर मेकिंग एवं लोकगीत प्रतियोगिता, एवं तीसरे दिन लोकनृत्य एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताएं संपन्न की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मौलश्री कानूडे द्वारा किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ विवेक नागर जी आमंत्रित थे। जनभागीदारी समिति के सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक एवं सरपंच महोदय आदि महानुभाव इस अवसर पर सादर आमंत्रित थे, इन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं इसी क्रम में श्री राजेंद्र श्रीवास्तव जी एवं श्री संजय भाभर जी ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के पारंपरिक ज्ञान की विभिन्न शाखाओं से अवगत करवाया।

इस तीन दिवसीय त्यौहार रूपी कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से मनाया, उन्होंने बौद्धिक गतिविधियों के साथ ही नृत्य एवं लोकगीत प्रतियोगिता में भारत की विभिन्न संस्कृतियों की छटा बिखेर दी, लल्ली , मनीषा, दिव्या, शैलेन्द्र , कीर्तिका, चिंकी, खुशबू , मनीषा, आंचल, सोनल, कीर्तन, रोहित, सोनाली, शिवानी, प्रेम, अजय आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग ले कर ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र अपने नाम कर के कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार सोनी ने किया एवं कार्यक्रम प्रभारी ग्रंथपाल रेखा खरे थे। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं भारी मात्रा में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.