झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्देश पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ जिले में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के दरमियान तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग मेघनगर में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रषिक्षण के दौरान कुल 13 सत्रों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विद्वान व वक्ताओं द्वारा चयनित विषयों पर प्रखरता से अपने विचार व्यक्त किए। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 135 कार्यकर्ता अपेक्षित थे जिसमें से 117 कार्यकर्ताओं ने विधिवत पंजीयन शुल्क देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र के रूप में 13वां सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ तथा विशेष अतिथि के रूप में वर्ग अधिकारी सुरेन्द्रसिंह मोटापाला तथा अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की। समापन सत्र में मुख्य अतिथि का परिचय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ने करवाया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र बरूआ ने सत्ता, संगठन व समन्यक ने कहा कि सत्ता तो कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्राप्त हो जाती है परंतु सत्ता के प्राप्त होने पर मद नही आना चाहिए। उन्होंने हमारा अधिश्ठान कैसा है हमारा संगठन कैसा है संगठन से जुड़े कार्यकर्ता कैसे है उनकी सोच क्या है उनकी कार्यपद्धति क्या है तथा उनका परिश्रम उददेश्य क्या है इन सब बातों का ध्यान रखा जाना चाहिये। हमारा उददेश्य भारत को परम वैभव पर ले जाना का है। जनसंघ व भाजपा का जबसे गठन हुआ है हमारा स्पष्ट मानना है कि ने राष्ट्र पहले पार्टी बाद में। इन सब बातों को लेकर हम भाजपा से जुडे है। भाजपा का हर कार्यकर्ता अच्छा है ऐसे देव दुलर्भ कार्यकर्ता अन्य दलों में नहीं मिलेंगे। भाजपा सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती है एक मात्र दल भाजपा है जिसमें सामूहिक नेतृत्व की बात होती है। हम सबको मिलकर पूर्णांक प्राप्त कर दल को आगे बढाना है। इसी प्रकार प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में भंवरसिंह शेखावत, तृतीय सत्र में गोपीकृष्ण नेता, दूसरे दिन के प्रथम सत्र में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य, द्वितीय सत्र में रमेश धाडीवाल, तृतीय सत्र में बाबूसिंह रघुवंशी, चतुर्थ सत्र में कृष्णमुरारी मोघे, पंचम सत्र में संतोष मेहता, छठें सत्र में अनंत पंवार, सातवें सत्र में सर्वेश तिवारी एवं आठवा सत्र राधेश्याम यादव तथा अंतिम दिन के प्रथम सत्र में प्रमोद झा, द्वितीय सत्र में जीतू जिराती तथा समापन सत्र में शैलेन्द्र बरूआ ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र के अंत में जिला भाजपा द्वारा 117 प्रशिक्षणार्थी को प्रतीक चिन्ह चमत्कारी हनुमान मंदिर पिपलखूंटा का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर वर्ग में जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह, थावरसिंह भूरिया, प्रफुल्ल गादिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, सचिन प्रजापत, भूपेश भानपुरिया, सचिन पंचाल, लक्ष्मण्सिंह नायक, रमसु पारगी, मनीष शर्मा, रसिया पारगी, पं. महेन्द्र तिवारी, सुनीता वसावा, हेमंत भटट, सुनीता भूरिया, योगेन्द्र नाहर, राजा ठाकुर, माया सोलंकी, सुनीता औसारी सहित समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
Trending
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
Prev Post
Next Post