भागवत कथा में पधारेंगे पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय संत ज्ञाननंदगिरी महाराज

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर की धरती को धर्ममय रंग से रंगने हेतु नगर की समस्त धार्मिक जनता व मोनीबाबा आयोजन समिति द्वारा स्थानीय शंकर मंदिर प्रागंण में बैठक रखी गई जिसमें श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 7 से 13 जनवरी तक कृष्णमय कथा में स्वामी ज्ञानंनदगिरी महाराज वृंदावन होशांगाबाद की संगीतमय टीम के साथ पश्चिम बंगाल से पधारेंगे। उक्त आयोजन की रूपरेखा के लिए बैठक स्थानीय शंकर मंदिर में की गई। बैठक में आयोजन समिति द्वारा 7 जनवरी को 108 कलशयात्रा प्रात: 10 बजे गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर 12.30 पर नगर भ्रमण करती हुई शंकर मंदिर पर पधारेगी। साथ ही आयोजन समिति द्वारा कलशयात्रा में गुजरात, राजस्थान व देपालपुुर की टीम द्वारा इस शोभायात्रा की शान बढाएगी। बैठक में नगर के समस्त मंदिरो की महिला मंडल मिलकर पूर्व में उत्सव महिला मण्डल का गठन किया था उन्हें कलशयात्रा भागवती के 7 दिवसीय कार्यक्रम में अतिथि का सम्मान, मंच की व्यवस्था, अल्पाहार की व्यवस्था, प्रभावना वितरण, पांडाल स्वच्छता, साधु संतो का सम्मान व प्रसादी व्यवस्था की कमान उत्सव महिला मंडल को सौंपी गई। साथ ही नगर के समस्त धार्मिक मंडलों को इस श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में बढ चढ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया। अंत में आभार प्रितेश भानपुरिया ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.