भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद : शास्त्री जितेंद्र पाठक

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
सोमवार से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हुआ। सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर एकत्रित हुए। मेघनगर शंकर मंदिर प्रांगण में उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन मंदिर परिसर भागवत कथा का महत्तम सार सुनाया व मंत्रोच्चारण के बीच मंत्र 108 बद्री दास महाराज, बलराम महाराज एवं शास्त्री जितेंद्र पाठक द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भागवत कथा ने जीवन का सार तत्व मौजूद है। आवश्यकता है निर्मल मन ओर स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की। भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है। भागवत श्रवण प्रेतयोनी से मुक्ति मिलती है। चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमदभागवत कथा सुननी चाहिए। भागवत श्रवण मनुष्य केे सम्पूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है।

डोल ग्यारस पर नगर में भक्तों का हाल जानने निकलेंगे श्रीकृष्ण

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्सव समिति के तत्वावधान में 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे शंकर मंदिर प्रांगण से विशाल डोल ग्यारस चल समारोह निकाला जाएगा। उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण के केंद्र में गुजराती भजन गायक कलाकार राकेश बारोट एवं अहमदाबाद की सुप्रसिद्ध गायिकापूजा परमार द्वारा एक से बढक़र एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही मुख्य आकर्षण के केंद्र में डोनल क्रेन, शिव पार्वती झांकी, चेतक घोड़े, बनेसिंह नृत्य, नटराज ग्रुप, बृजवासी ग्रुप पार्टी, राधे कृष्ण का झूला एवं कई प्रकार की मनमोहक झांकियां उक्त आयोजन की शोभा बढ़ाने में शिरकत करेगी। समिति के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अंतिम तैयारियां का दौर जारी है। उत्सव समिति द्वारा समस्त जनता से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में पधारक भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.