‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

0

लोहित झामर, मेघनगर 

बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत शासकीय पीएम श्री कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, मेघनगर में रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आरती भानपुरिया, समाजसेवी श्यामा ताहेड, जीआरपी थाना प्रभारी ममता अलावा, तहसीलदार पलकेश परमार, आरकेएचके परामर्शदाता दीपिका मंडोरिया, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी बारिया तथा विद्यालय प्राचार्य जे.एस. देवहरे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ममता अलावा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि— “हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटियां पढ़ें और आगे बढ़ें। लेकिन कई बार बालिकाएं पढ़ाई से ध्यान भटकाकर गलत राह पर चली जाती हैं। हमें अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए।” उन्होंने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी छात्राओं को जागरूक किया।

समाजसेवी श्यामा ताहेड ने कहा— “जब घर में बेटी जन्म लेती है, तो कहा जाता है कि लक्ष्मी आई है। मेरी पत्नी भले ही अशिक्षित हैं, लेकिन मेरी दोनों बेटियां आज ऊँचे पदों पर कार्यरत हैं। आज की बालिकाओं को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, जीवन में लक्ष्य तय करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।”

भाजपा जिला उपाध्यक्ष आरती भानपुरिया ने छात्राओं से कहा— “हर किसी के अपने आराध्य होते हैं, मेरे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम  प्रभु श्रीराम हैं। उन्होंने वनवास के दौरान जिससे मदद मांगी थी और जिसे अपने गले लगाया था वह भी जनजाति समाज से थे  और इस ऊच नीच के भेदभाव को मिटाया था निषाद राज गुहा ओर प्रभु श्री राम की गहरी मित्रता थी मुझे गर्व है मेघनगर की एक बेटी ने अपनी आवाज उठाकर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया— ऐसा साहस हर बालिका में होना चाहिए। आप सब पढ़ाई में ध्यान लगाएं, अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करें और अपने परिवार, विद्यालय व नगर का नाम रोशन करें।” 

कार्यक्रम का संचालन जिमी निर्मल ने किया तथा आभार प्रदर्शन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी बारिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तो वही कवि निसार पठान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कविता पाठ किया। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना सांकते, जेनिशा मेडा, विद्यालय परिवार से दक्षा कुंडल, प्रभारी प्राचार्य अशोक जाटव, जोशफ मावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.