लोहित झामर, मेघनगर
बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत शासकीय पीएम श्री कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, मेघनगर में रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आरती भानपुरिया, समाजसेवी श्यामा ताहेड, जीआरपी थाना प्रभारी ममता अलावा, तहसीलदार पलकेश परमार, आरकेएचके परामर्शदाता दीपिका मंडोरिया, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी बारिया तथा विद्यालय प्राचार्य जे.एस. देवहरे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ममता अलावा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि— “हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटियां पढ़ें और आगे बढ़ें। लेकिन कई बार बालिकाएं पढ़ाई से ध्यान भटकाकर गलत राह पर चली जाती हैं। हमें अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए।” उन्होंने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी छात्राओं को जागरूक किया।
