
लोहित झामर, मेघनगर
मेघनगर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अगराल के वार्ड नंबर 9 में राम मंदिर से लेकर देवनारायण मंदिर तक का रोड सैंक्शन हो गया इसके बाद से अभी तक रोड का कार्य शुरू नहीं किया गया। नगर वासियों पंचायत मरोड में गिट्टी सीमेंट रेट बनडे की बिल जो की हजारों रुपए के हैं वह बिना कार्य किए पास किए गए वहीं 5 लाख 60000 की राशि से स्वीकृत हुई।


ग्राम से जुड़े लोगों को इस कार्य में भ्रष्टाचार की बु आ रही है, यदि विभाग कार्रवाई करे तो भ्रष्टाचार करने वाले के ऊपर गाज गिर सकती है। लेकिन अब विभाग करवाई कितनी ईमानदारी से करेगा और कितनी जल्द करेगी यह ग्रामवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं।
