बाजार में मिली नाबालिग बालिका, पुलिस कर रही परिजन की तलाश

0

लोहित झामर, मेघनगर

बाजार में मिली एक बालिका के परिजन की पुलिस तलाश कर रही है। बालिका ने अपना नाम भारती पिता मेहिया और मां का नाम झुना बाई बताया है। जानकारी के अनुसार बालिका की उम्र लगभग 8 साल है। कल शाम को मेघनगर स्टेशन के बाहर बाजार में अकेली रो रही थी। जो अपने गांव का नाम और जाति नहीं बता पा रही है। मेघनगर से मजदूरी के लिए गई ग्राम लाडपुरा की महिला उसे अपने साथ घर लेकर आ गई और आज मदरानी चौकी पर लड़की को लेकर पहुंची। लड़की अभी चौकी पर है। अगर कोई इस लड़की को पहचानता है वो मदरानी Asi सुरेंद्र सिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी मदरानी  से इस नंबर 7987962517 पर संपर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.