बरगद, पीपल, नीम व शीशम के पौधों को रोपकर ली सुरक्षा की शपथ

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पर हरियाली महोत्सव के पावन पर्व पर पौधारोपण किया, जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत की अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया की उपस्थिति में संस्था प्राचार्य जीएस देवहरे एवं संस्था के समस्त कक्षाओं छठवीं से 12वीं तक के कक्षा अध्यापक एवं कक्षा की छात्राओं ने पर्यावरण के तहत पट्टिका बनाकर शाला परिसर के अंदर ब्लॉक आबंटित कर पौधारोपण किया गया। संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता केएल सांखला व इनकी पत्नी रूकमणी सांखला, ज्योति नटवर बामनिया एवं प्राचार्य द्वारा बरगद, पीपल, नीम, बिल्वपत्र और शीशम आदि के पौधों का रोपण कर सुरक्षा करने की शपथ ली। शाला परिसर और शाला की बाउंड्रीवॉल के पास रोटरी क्लब मेघनगर के अध्यक्ष जयंत सिंघल, जेनू बाफना, विनोद बाफना, राजेश भंडारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक महेन्द्र सिंह राठौर एवं समस्त गणमान्य पत्रकार तथा नागरिकों की उपस्थिति में हरियाली महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड रोटरी क्लब द्वारा प्रदान किए। संस्था प्राचार्य के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.