फुटतालाब में मां की भक्ति में असंख्य लोगों ने किया रतजगा, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और समाजसेवी चुन्नू शर्मा ने किए दर्शन
लोहित झामर, मेघनगर
प्रदेश के भव्य और जन जन के प्रिय नवरात्रि महोत्व को देखने और भक्ति की पवित्र आभा को निहारने के लिएँ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर प्रांगण में आस्था का सैलाब उमडा l मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान यशस्वी समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता कमरू अजनार अजजा अध्यक्ष कलसिंह भाबर जिप सदस्य विजय भाबर महामंत्री राजेश वसुनिया पेटलावद के पूर्व विधायक वालसिंह मेडा भी पहुँचे उनके साथ नगर की एसडीएम ऋतिका पाटीदार मृदुला सच्चानी ने भी माँ की महाआरती कर धर्म लाभ लिया l

जैन त्रिस्तुति संघ के मनोहर चौरडिया शान्तु भाई मोरघूघरी रजत कावडिया ने प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन का सनातन धर्म को मजबूत करने के लिएँ बहुमान किया l बुधवार रात मेघराज कल्याण पूरा ग्रुप ने श्रीराम लक्ष्मण जानकी हनुमान जी की झाँकी , इंदौर के ग्रुप ने श्रीहनुमान जी की जीवंत झाँकी का प्रदर्शन किया l वही मुख्य अतिथियों ने श्री हनुमान झाँकी में सम्मलित होकर प्रदेश और क्षेत्र की जनता को दशहरे नवरात्रि की बधाई देकर सुख समृद्धि की प्रार्थना की l जैन और परिवार द्वारा मंत्री सहित सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया l बुधवार को फुटतालाब के पूरा पंडाल राममय होता हुआ दिखाई दिया हनुमान जी की झांकी के माध्यम से इंदौर के कलाकारों ने केसरिया झंडा लेकर गरबा किया वहीं ग्रामीण अंचलों के गरबा कलाकारो ने तिरंगा झंडा उठाकर गरबा करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया l
