लोहित झामर, मेघनगर
शनिवार रात प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर प्रदेश के भव्य और जन जन के हृदय में बसे फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव का ऐतिहासिक समापन हो गया l 9 दिन में यहाँ 50 हजार से अधिक लोगो ने पहुँचकर भारत की धर्मिक शक्ति के प्रतीक पर्व को सकारात्मक और भक्ति से भरी कभी ना भूलने वाली दिशा की ओर मोड दिया l
