लोहित झामर, मेघनगर
फुटतालाब में बुधवार की धार्मिक शाम जिले के एसपी और उनकी पूरी टीम की उपस्थिति में शिक्षा और आत्मनिर्भरता को समर्पित दिखाई दी….जिले के एसपी श्री पदम विलोचन शुक्ल ने आयोजन की सराहना करते हुए जहां गरबा पांडाल में ग्रामीण अंचलों से आई बालिकाओं के साथ गुजराती गरबा किया वहीं उनका शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित भी किया l इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने जिले के एसपी पदम विरोचन शुक्ला के अभियानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के एसपी जिले में कम आते हैं जो बालिका शिक्षा और लोगों की आत्मनिर्भरता के साथ गाँव-गाँव जाकर लोगों में जागरूकता की अलख जगा रहे हैं कार्यक्रम में उनके साथ जिले के एडिशनल एसपी और मेघनगर थाना प्रभारी भी विशेष रूप पूरी टीम के साथ उपस्थित थे l बुधवार को क्षेत्रीय गरबा कलाकारों ने भगोरिया नृत्य और टीमली डाँस की गरबा के माध्यम से प्रस्तुति दी जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुँचे l पंडाल जहां खचाखच भर गया वहीं कई लोगों को बैठने के लिए भी स्थान नहीं मिल पाया l
