‘फुटतालाब थने चार-चार बंगला वाली गाड़ी लई दूं’ पर किया गरबा रास, नवरात्रि महोत्सव में छोटा पड़ गया पंडाल

0

लोहित झामर, मेघनगर

एक साथ गरबों पर थिरकते हजारों कदम, चारों ओर श्रद्धालुओं का हुजुम, भारत की धार्मिक संस्कृति को एक-रंग देते रंग बिरंगे परिधान, भव्य व्यवस्थाओं के बावजुद छोटा पड़ता आयोजन स्थल और पुरे पांडाल में खचाखच भीड यह दृश्य इन दिनों प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फुटतालाब पर आम हो गए है। थने चार चार बंगला वाली गाडी लई दू गरबे पर नवरात्रि के तीसरे दिन फुटतालाब में आस्थाएँ थिरकती हुई दिखाई दी l 

श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर नवरात्रि महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य और जनप्रिय समाजसेवी  सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि माँ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से माँ के भक्त फुटतलाव पहुँच रहे है… माँ की महाआरती और उसके बाद माँ की स्तुति में किए जा रहे हैं गरबो को खेलने और देखने के लिए भी भीड जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों से यहाँ पहुँच रही है l  फुटतालाब आयोजन में आने वालों का तांता लग रहा है  मुख्य सडक पूरी तरह वाहनों की लंबी कतारों से सजी दिखाई दे रही है  l माँ की महाआरती में भी भारी भीड आ रही है…आयोजन को देखने के लिए गुजरात राजस्थान और प्रदेश के कई जिलों से लोग पहुँच रहे है l मंदिर में विराजित श्रीरामभक्त हनुमान जी की जीवंत प्रतिमा के दर्शनों के लिएँ भी लोग लगातार आ रहे है l  लोग आयोजन को सकारात्मक हिंदुत्व और सनातन से गहरे स्वरूप से जुडे होने  पर जैन को बधाई भी दे रहे है l 

गरबो को लेकर आम लोगो मे भी भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है l  माँ की महा आरती में विशेष रूप से झाबुआ के अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के प्रमुख डॉक्टर लोकेश दवे और डॉक्टर चारुलाता दवे भी पहुँचे उन्होंने जैन और परिवार के साथ मां की महा आरती में सहभागिता की l मेघनगर थांदला के साथ ग्रामीण अंचलों से पहुँचे श्रद्धालुओं ने भी गरबा कर आयोजन को विशेष आस्था का केंद्र बना दिया है  l पुलिस प्रशासन की कडी सुरक्षा के बीच देर रात तक गरबो को खेलते लोग माँ की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे है वही आयोजन को श्रेष्ठ संयोजन और धार्मिक ऊँचाईयो पर ले जाने के लिए समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन  सीमा सुरेश जैन श्रीमती नीता रिंकू जैन और जैकी जैन के साथ परिवार मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज और समिति सदस्यों की प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.