पेंशनर्स दिवस पर विधायक भूरिया ने की शिरकत

0

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर
मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन मेघनगर ने स्थानीय श्री वनेश्वर कुटीर मारुती नंदन मंदिर फुटतालाब परिसर में पेंशनर्स शाखा जिलाध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह राठौर (झाबूआ), डॉ. के.के. त्रिवेदी, डॉ. रणजीत नायक डिप्टी कमिश्नर (गुजरात), मेघनगर पेंशनर्स अध्यक्ष श्री नवलसिंह नायक, तेजमल जी जैन, गोपाल जी शर्मा, के सानिध्य में पेंशनर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मेघनगर पेंशनर्स अध्यक्ष नवलसिंह नायक ने बताया कि वृद्ध लोगो का सम्मान होगा साथ ही उन्होने पेंशन लोन प्रकरण के संबंध में भी विशेष चर्चा की साथ ही कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का पुष्प माला पहनाते हुए शॉल-श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। इसी के साथ वर्ष 2018 के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करते हुए पुष्प अर्पित किए। 75 वर्ष पार करने वाले सभी सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की कामना की। वही नए सेवानिवृत्त सदस्यों का स्वागत किया उन्होंने गत वर्ष दिवंगत हुए सदस्यों को भी याद किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नायक ने आपसी समन्वय के साथ मिल-जुलकर काम करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पधारे डा. त्रिवेदी ने अपने उदबोधन में कहा की मनुष्य कभी भी बुरा नही होता उनकी इंद्रिया स्थिल होती है, मन मस्तिषक हमेशा तंदरुस्त रहता है। विधायक ने कहा कि हमें वृद्ध लोगो का हमेशा सम्मान करना चाहिए। पेश्नर संघ के अध्यक्ष नायक ने अपने उदबोधन में कहा की अपना खाता सम्मलित खातो में खुलवाये, पेन्शन लोन प्रकरण व अपने पी.पी ओ हमेशा संभाल कर रखें।
इन वुद्धजनों का हुआ सम्मान एंव जॉच
रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा 160 से अधिक वृद्धजनों की जांच करवाई गई साथ ही वृद्धजनों के सम्मान में शिक्षा के क्षेत्र में अमरसिंह नायक, रोशन खां, कमला एवं वन विभाग के गोमतसिंह का सम्मान 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर शॉल-श्रीफल से किया गया। समारोह में थादंला विधायक वीरसिंह भूरिया भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन कवर लाल सांखला ने किया व रामसिंह मावी ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.