पुलिस ने चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को सोने के आभूषणों व धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार

0

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर

मेघनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।अपराध क्रमांक 144/18 ,आई.पी.सी.धारा 392 में 16 मई 2018 मेघनगर थाने मे पंजीबद्ध हुआ था।पूरे मामला की बात करे तो गौरव पिता लक्ष्मीनारायण पांचाल निवासी साईं चौराहा के पास मेघनगर से गले में एक सोने की चेन जिसकी कीमत ₹15000 नगदी व विवो कंपनी का एक मोबाइल सहित मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट के आगे बालाजी कंपनी के समीप लूट को गई थी। व इसी दौरान कुछ दूरी पर 2 महिलाओं के गले से एक ,एक सोने की चेन भी लूट की घटना को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। मेघनगर पुलिस को उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को 2 सप्ताह पहले धरदबोचा आरोपी पिंकेश पिता जयमाल वसुनिया निवासी सुलामवडा थाना कल्याणपुरा को अपराध क्रमांक 144 / 18 धारा 392 के मामले में आरोपी पिंकेश ने 10 ग्राम सोने की चेन व एक धारदार फलिया की जब्ती की गई।आरोपी दीपक उर्फ दीपेश पिता भूरजी मचार निवासी बेड़ावाली थाना मेघनगर को अपराध क्रमांक 128/18 धारा 394, 397 ,144 / 18 धारा 392 के मामले में पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट लेकर आरोपी दीपा मचार से 10 ग्राम सोने की चेन एक धारदार तलवार की जब्ती की गई।आरोपी दीपा ने लूटे गए पन्द्रह हजार रुपये। विवो का एक मोबाइल खर्च होना बताया। पुलिस ने दोनों ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस सफलता में मेघनगर थाना प्रभारी आरती चाराटे, पुलिस सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह वर्मा, सब इंस्पेक्टर आर.एस. झाला, एसआई भामदरे,एसआई कटारा,एसआई आनंदीलाल चौहान,एसआई शिवराम पाल, पुलिस प्रधान आरक्षक शैलेंद्र शुक्ला, दीप सिंह पारगी, लालू सिंह सिंघाडिया, जाम सिंह रावत आदि ने उक्त आरोपियों को पकड़ने में विशेष भूमिका अदा की।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.