टूर्नामेंट की शुरुआत करते टीआई डांगी व तहसीलदार केएस गौतम
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर के नवनिर्मित बस स्टैंड पर को प्रथम रात्रिकालीन टूर्नामेंट का आयोजन नगर परिषद के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में शक्ति क्लब के पूर्व कप्तान सुभाष कर्णावत ने सिक्का उछाला व टॉस पत्रकारों ने जीत कर बैटिंग की। टूर्नामेंट की शुरूआत के पहले तहसीलदार केएस गौतम व थाना प्रभारी केएल डांगी ने बैटिंग कर की। इस दौरान सीएमओ पीके तोषनीवाल, पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, भाजपा नेता पुरुषोत्तम प्रजापति, सुनील डाबी, हाजी चाचा शैरानी, गगन गर्ग, पप्पू झामर, निसार शैरानी आदि मंच पर मौजूद थे। अम्पायर की जिम्मेदार प्रितेश भानपुरिया, सचिन पंचाल, पत्रकारों की कप्तानी सलीम शैरानी तो पार्षद टीम की कप्तानी नटवर बामनिया ने की। इस टूर्नामेंट में पत्रकारों ने मैदान पर कलम की जगहा बल्ले चला कर गेंद को अनेको बार मैदान के बाहर पहुंचाया। इस तरह पत्रकारों ने 202 रन बनाए और मैच जीत लिया।