पारदेश्वर महादेव शिवालय के बदमाशों ने चटकाए ताले, मंदिर का दान-पात्र, घंटा, चांदी की मूर्ति चुराई

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
सावन माह शुरू होते ही शिवालय साज श्रृंगार के साथ अपने पूरे शबाब में रहता है। इन सब के बीच चोरों के हौसले बुलंदी पर है। चोर अब पुलिस का भय त्याग भगवान के मंदिरों को निशाना बनाने में लगे है। गत बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तरवेलिया गांव के समीप अनास नदी पुल के नीचे के शिव मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़ नगदी साफ कर गए व मंदिर में लगा अष्ट धातु का एक बड़ा घंटा, चार तांबे के लोटे, भगवान शिव के सिर पर सजने वाले तांबे के तीन शेषनाग, चांदी की अंबे माता की मूर्ति चोरे हुए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है। मंदिर के पुजारी की सूचना पर मंदिर कमेटी के प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने मामला की जांच कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पिपलिया अमरपुरा गांव के शिव मंदिर कमेटी के प्रधान ने अन्तरवेलिया पुलिस के चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा को शिकायत में बताया कि गांव के शिव मंदिर के पुजारी ने उन्हें बताया कि बुधवार की रात बीत जाने पर जब पुजारी नरेश शर्मा जब सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुचे तो मंदिर में रखे दान पात्र का ताला टूटा हुआ था व उक्त सामना चोरी हो चुका था। मंदिर कमेटी प्रधान के अनुसार करीब लगभग एक लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने मंदिर कमेटी प्रधान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ जांच प्रारंभ कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि सावन माह में शिव शिवालयो में चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करने में कब तक सफलत होती है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.