पायल शर्मा ने रंभापुर चौकी प्रभारी का लिया पदभार

0

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर
झाबुआ जिले में अपराधिक गतिविधियों की बात करें तो ये ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसको अंकुश लगाने के लिए कुछ हद तक पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन अच्छे प्रयास तो किए हैं लेकिन उनके प्रयासों के विपरीत दिशा में देखा जाए तो आरक्षक से लेकर टीआई तक की रैंक के सभी अधिकारी यदि उनके कंधे से कंधा मिला काम करे तो झाबुआ जिले अपराधिक ग्राफ बहुत ही कम हो सकता है।हम बात कर रहे हैं झाबुआ जिले के मेघनगर थाना की पुलिस चौकी रंभापुर की यहां पर पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन के आदेश अनुसार रंभापुर चौकी प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर पायल शर्मा को भेजा है। पायल शर्मा ने जिले में महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए काम किए हैं। पायल शर्मा को रंभापुर में राजस्थान बॉर्डर एरिया होने के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश में कई ओवरलोडिंग वाहन की आवाजाही, शराब तस्करी जैसी बड़ी चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा। अब देखना यह है कि वे इन चुनौतियों से कैसे पार पाती है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.