पांच नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों अब महिलाएं करेंगी संचालित

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
जनपद विकासखंड की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नवीन आवंटन की शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रारंभ की गई। जिसमें खाद्य विभाग के तत्वावधान में दुकानों का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक कलसिंह भाबर कार्यक्रम की विशेष अतिथि सुशीला भाबर एवं कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रुप में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता एवं विधायक प्रतिनिधि प्रेमसिंह बसोड़, तकेसिंह नायक एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी सेवसिंह गमड की उपस्थिति में आयोजन को प्रारंभ किया गया। समस्त अतिथियों द्वारा स्व सहायता समूह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं फीता काटकर नरियल एवं हिंदू संस्कृति के अनुसार धूप ध्यान कर मंत्रोच्चार के साथ दुकान का उद्घाटन किया । नवीन दुकान आवंटन में ग्रामवासियों में आशीर्वाद महिला समूह, ग्राम नागनवट में महाकाली महिला समूह, ग्राम पिपलोदा बड़ी में विकास महिला समूह एवं ग्राम जामिया में आशा महिला समूह, ग्राम फलेडी में गुडिय़ा महिला समूह की महिलाओं द्वारा नवीन आवंटन दुकानें चलाई जाएगी। मंच संचालन खाद्य अधिकारी सवेसिंह गामड ने किया व आभार रायसिंह ने माना। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण रहवासी समस्त ग्राम के सरपंच सचिव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.